छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: इस शख्स ने लिया था ऐसा अनोखा प्रण, पूरा होने पर 21 साल बाद कटवाई दाढ़ी

कोरिया। वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ। लेकिन मनेंद्रगढ़ जैसे विकसित शहर को जिला नहीं बनाया गया। जिसके बाद एक शख्स ने मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने का प्रण लिया था। इसे पूरा करने उन्होंने 21 साल तक दाढ़ी नहीं बनवाया था। 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 नए जिले बनाने का ऐलान किया। इसके बाद मनेंद्रगढ़ के रमाशंकर गुप्त ने नवम्बर 2000 से बढ़ी अपनी दाढ़ी कटवा ली।

Read More Viral Video: दूल्हा-दुल्हन ने शादी पर की ऐसी मस्ती, देखकर दंग रह गए रिश्तेदार, खूब वायरल हो रहा वीडियो

रमाशंकर ने संकल्प लिया था कि जब तक मनेंद्रगढ़ जिला नहीं बन जाता तब तक वह अपनी दाढ़ी नहीं काटेंगे। देखते-ही-देखते गुप्ता जी की दाढ़ी बढ़ती गई, बढ़ती गई। वे अपनी जिद पर अडिग थे तो अडिग थे। और पूरे 21 साल बाद आज 15 अगस्त 2021 को उनका सपना पूरा हुआ।

Read More अब Whatsapp पर तीन नए फीचर्स, जानिए क्या है Joinable calls

मुख्यमंत्री ने मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की तो रमा भैया के पास उनके मित्र, परिचित एकत्र होने लगे और बोले, ” भैया, अब तो दाढ़ी साफ करा लीजिए!” रमा भैया ने मुस्कुराते हुए कहा, ” बिल्कुल, फौरन। और उसके बाद नाई आया और सबके सामने रमा भैया की दाढ़ी साफ हो गई। तो यह था एक संकल्प, जो अपने लिए नहीं, नगर के लिए लिया गया था।

Read More नौकरी के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, पुलिस में इंटेलिजेंस ऑफिसर के 1191 पदों भर्ती, ये है आवेदन का डायरेक्ट लिंक

रमाशंकर का संकल्प पूरा होने में पूरे 20 साल लग गए। इधर राजनीतिक लोगों ने भी खुलकर अपनी खुशी का इजहार किया। शहर में एक रैली निकाली गई। इसमें विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल खुली गाड़ी में सवार हुए। इस दौरान जब नगाड़े बजने लगे तो दोनों विधायक भी अपने आपको रोक नहीं पाए और लोगो के साथ नाचने लगे।

Read More  Viral Video: विदेशी अंकल ने देशी गाने पर ऐसे लगाये ठुमके, रातोंरात सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button