छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री के कहने पर आधे घंटे के अंदर तैयार हुआ राशन कार्ड, CM ने पूछा-अब तो खुश हो दाई, कबीलासो ने दिया ये जवाब…

CM Baghel Chhattisgarh Visit: 
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री अपने प्रदेश दौरे(CM Baghel Chhattisgarh Visit) पर है जहां वे लोगो की समस्याएं सुनते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया गुरुवार को नजर आया जिसने सबको बेहद भावुक कर दिया। दरअसल, एक बजुर्ग महिला का राशन कार्ड नहीं बन रहा था। सीएम बघेल ने तत्काल अधिकारियों को बुजुर्ग महिला का राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद आधे घंटे में ही उस महिला का राशन कार्ड बनकर तैयार हो गया। इस पर वो बुजुर्ग महिला भावुक हो गईं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश दौरे में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला कबिलासो भावुक हो गईं जब उनकी मांग पर उनका राशन कार्ड केवल आधे घंटे में तैयार हो गया।
READ MORE: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की मुख्य परीक्षा की तारीख, जानिए कौन से शहरों में होंगे परीक्षा केंद्र…
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी इसी वक्त बुजुर्ग महिला का राशन कार्ड बनाकर दीजिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आधे घंटे के भीतर ही महिला का राशनकार्ड बन गया। मुख्यमंत्री ने राशनकार्ड देते हुए बुजुर्ग महिला से पूछा-अब तो खुश हो दाई?
मुख्यमंत्री के इतना कहते ही कबिलासो भावुक हो उठी और उनके दोनों हाथ आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री के सर पर रख दिये। बुजुर्ग महिला ने कहा मुख्यमंत्री बघेल ला आशीर्वाद देंत हों, बघेल बहुत बने हे, आज तुरन्त मोर काम हो गे हे। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता देखते ही चौपाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। नया राशन कार्ड मिलने पर 67 साल की कबिलासो दाई के चेहरे पर संतुष्टि की मुस्कान दिखी।

Related Articles

Back to top button