हेल्थ

खुलासा: पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर असर कर रहा हैं कोरोना, यौन क्षमता पर डाल रहा बुरा असर

नई दिल्ली| देश में कोरोना का कहर जारी हैं| इस बीच डाक्टरों के एक रिसर्च से बड़ा खुलासा हुआ हैं जिसे जानकर आप चौक जायेंगे|दरअसल कोरोना से रिकवर करने वाले पुरुषों के लिए खतरा ज्यादा बढ़ गया है|

Read More: गुप्तचर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से पहली मौत, स्वास्थ्य महकमे में मचा हडकंप

कोरोना से रिकवरी के कई महीनों बाद भी पुरुष पूरी तरह कोरोना की जकड़ से निकल नहीं पाते| एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि रिकवरी के बाद भी कोरोना वायरस उनके जननांगों में जाकर घर बना ले रहा है जिसकी वजह से पुरुषों को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या आ रही है|

Read More: छत्तीसगढ़ : प्रदेश में 18+ के वैक्सीनेशन पर लगा फिर से ब्रेक, आज भी नहीं होगा APL वर्ग का टीकाकरण

कोरोना वायरस पुरुषों के लिंग के अंदर मौजूद इरेक्टाइल कोशिकाओं में कब्जा कर लेता है. इससे पुरुषों की यौन क्षमता पर बुरा असर पड़ रहा है| मियामी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दो पुरुष कोरोना मरीजों के लिंग का स्कैन किया| ये स्कैनिंग इन पुरुषों की रिकवरी के 6 महीने बाद की गई|

Read More: 13 मई राशिफल: मिथुन राशि वाले रिश्तेदारों से हो सकते है परेशान, सिंह राशि वालों की पद,प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि… जानिए बाकी राशियों का हाल

जांच में पता चला कि उनके जननांगों के अंदर मौजूद इरेक्टाइल सेल्स के अंदर कोरोना वायरस घर बनाकर बैठ गया है जिसकी वजह से इन पुरुषों को स्तंभन की दिक्कत आ रही है| दुनियाभर को पता है कि कोरोना वायरस खून की नलियों को नुकसान पहुंचा रहा है, साथ ही वह शरीर के अंदर मौजूद अंगों को खराब कर रहा है|

Read More: Breaking: सीएम बघेल ने ‘CGTeeka’ पोर्टल का किया शुभारंभ, 18-44 आयु के नागरिकों के टीकाकरण में मिलेगी मदद

अगर इसने पुरुषों के लिंग में खून का बहाव रोक दिया तो वो कभी सेक्स नहीं कर पाएंगे| इस स्टडी को करने वाले साइंटिस्ट डॉ. रंजीत रामासामी ने बताया कि जिन पुरुषों के पहले ये दिक्कत नहीं थी, वो कोरोना संक्रमित होने के बाद इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं|

Read More: खुलासा: पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर असर कर रहा हैं कोरोना, यौन क्षमता पर डाल रहा बुरा असर

डॉ. रंजीत रामासामी ने दोनों पुरुषों के लिंग की स्कैनिंग बहुत गहराई तक जाकर की, उनके कोशिकाओं की तस्वीरें 100 नैनोमीटर्स के स्तर पर की गई| इसके बाद  उनके ऊतकों के बीच कोरोना वायरस दिखाई दिया वहीँ इनका PCR टेस्ट भी कराया गया| रिकवरी के बाद भी वो कोरोना पॉजिटिव ही निकले|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button