कोरोना का कहर जारी, टीकाकरण कार्य में लगे सुपरवाइजर समेत 12 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित
गरियाबंद। जिला अस्पताल में कोरोना टीकाकरण किये जाने का कार्य प्रारम्भ हो चूका हैं, जो आम लोगो के लिए तो फायदेमंद साबित हो रहा हैं लेकिन यहाँ टीकाकरण में लगे कर्मचारियो के लिए हानिकारक साबित हो रहा है।
वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण का भयावह स्थिति में देखने को मिल रहा है| इसमें प्रशासन के द्वारा काफी सतर्कता और एतिहात बरती जा रही है लेकिन गरियाबंद जिला अस्पताल जहां गरियाबंद नगर के साथ-साथ आसपास के ग्राम स्तर में भी लोगो को कोरोना टिका लगाया जा रहा है|
कोरोना एक दूसरे को छूने और हवा से भी फैल रहा है, ऐसी स्थिति में कोरोना का टीकाकरण जहां होना है वहा हजारों की संख्या में लोगो का आना-जाना हो रहा है। इस स्थिति में विभाग को चाहिये की जहां टीकाकरण किया जाना है वहा हर सुबह और शाम सेनेटाइज किया जाए जिससे कोरोना का प्रभाव टीकाकरण में लगे वर्करों को न पड़े|
ब्लाक प्रोग्राम अधिकारी शेखर धुर्वे के द्वारा बताया की गरियाबंद जिला अस्पताल में 16 जनवरी से टीकाकरण प्रारम्भ किया गया वहां कभी-कभी ही सेनेटाइज किया जाता है| वही इसका दुष्परिणाम भी जिला अस्पताल में दिखने लगा हैं, आपको बता दें, जिला अस्पताल के टीकाकरण कार्य में लगे 10 से 12 कर्मचारीयो की एक सप्ताह के अंदर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई हैं|
जिला अस्पताल के सर्जन जी एस ने मामले की पुष्टि की हैं| वही ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर शेखर धुर्वे ने बताया कि चार आर एच ओ, एक सुपरवाइजर, तीन स्टाप नर्स, एक वार्ड बाय,एक टी वी डिपार्टमेन्ट के कर्मचारी संक्रमित हुए है जिसका कारण विभाग की ही लापरवाही कही जा सकती है।