भारत

देश में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट का तीसरा मामला, गुजरात में जिम्बाब्वे से लौटे 72 वर्षीय शख्स के जीनोम सैंपल में हुई पुष्टि

जामनगर। देश में कर्नाटक के बैंगलूरु में कोरोना ने नए वैरिएंट ओमिक्रान का पहला मामला सामने आया। अब इसके बाद गुजरात में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के एक मामले की पुष्टि हुई है। यह मामला गुजरात के जामनगर शहर में मिला है। जो शख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है वह हाल ही में जिम्बाब्वे से जामनगर लौटा था।
जब वह वापस आया तो एयरपोर्ट पर कोरोना का टेस्ट कराया गया। इस दौरान जब उसका सैंपल लिया गया तो पॉजिटिव निकला। फिर जब जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई तो उसे नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया। बता दें कि देश में अब नए वैरिएंट के तीन मामले हो गए हैं।
READ MORE: कॉलेज जा रही 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप, पुलिस ने पीड़िता को थाने से भगाया, फिर SP से मदद मांगी, SHO सस्पेंड
संपर्क में आने वालों की हो रही है पहचान
जिम्बाब्वे दक्षिण अफ्रीका का पड़ोसी देश है। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। जिसकी वजह से केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर से लागू की नई गाइडलाइंस में दक्षिण अफ्रीका के आसपास के सभी देशों को ‘एट रिस्क कंट्रीज’ में शामिल किया है। जो भी लोग इन देशों से आए हैं एयरपोर्ट पर ही उन सभी का RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को जिम्बाब्वे से जामनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे 72 वर्षीय शख्स का भी सैंपल लिया। इस जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिर जब मरीज का सैंपल लिया गया तो जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे की लैब में भेजा गया था। जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि वह ओमिक्रॉन वैरिएंट पॉजिटिव है। अब मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। साथ ही साथ शख्स के संपर्क में जितने लोग भी आए हैं उनकी पहचान की जा रही है।
READ MORE: IND vs NZ 2nd Test: एजाज पटेल ने झटके टीम इंडिया के सभी 10 विकेट, पहली पारी में 325 रन पर सिमटा भारत
कर्नाटक में दो ओमिक्रॉन पॉजिटिव
देश में कोरोना के नए वैरिएंट के तीन मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक में कोरोना के नए वैरिएंट के दो मामलों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों की उम्र 66 और 46 साल की है। गौरतलब है कि पॉजिटिव मिले दोनों शख्स को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
इसके अतिरिक्त राजस्थान में एक परिवार दक्षिण अफ्रीका से लौटा है। इस परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button