छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

छत्तीसगढ़ में नहीं लगाई जाएगी Covaxin, स्वास्थ्य मंत्री TS Singh Deo ने किया इंकार

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री TS Singh Deo ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखा है। जिसमें कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में कोवैक्सीन (Covaxin) लगाने से साफ इंकार कर दिया है। इस पत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है कि कोवैक्सीन (Covaxin) न भेंजे, क्योंकि इसके तीसरे चरण का ट्रायल नहीं हुआ है।

इस पत्र में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ को Covaxin की आपूर्ति करने के निर्णय पर पुनर्विचार करें ताकि जल्दी समाप्त होने वाली Covaxin खुराक बर्बाद न हो। ऐसे में करीब पौने दो लाख कोरोना टीका खराब होने के कगार पर है।

वैसे बता दें कि तीसरा ट्रायल 20 फरवरी को होना है। टीएस ने छत्तीसगढ़ में चल रहे Corona टीकाकरण अभियान की जानकारी दी है। हाल यह है कि Covaxin की पौने दो लाख की खुराक पहुंच चुकी है, और यह अभी रखी हुई है। मई तक इसका उपयोग नहीं हुआ, तो यह खराब हो जाएगी। अब तक 67 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्करों को कोविशील्ड (covishield) की खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें  इस पांच महीने की बच्ची को लगेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, परिवार ने ऐसे जुटाए रुपए

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button