जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में प्राइवेट क्लीनिक के एक डॉक्टर द्वारा डेंगू मरीजों की झूठी रिपोर्ट जारी करने मामला सामने आया है। डॉक्टर ने मीडिया को 10 मरीजों की लिस्ट जारी की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। किंतु CMHO का कहना है कि मरीज की रिपोर्ट निगेटिव है। डॉक्टर ने मरीजों की झूठी रिपोर्ट प्रसारित की है।
इस मामले की जांच के लिए अब एक टीम का गठन किया जा रहा है। ऐसी किसी भी तरह की लापरवाही मिली तो नर्सिंग होम एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, बलौदा नगर में डॉक्टर दिलीप जैन का राजकेसर नाम से एक क्लीनिक है। उन्होंने मीडिया को शहर में 10 डेंगू मरीज होने की सूचना दी। साथ ही साथ उन्होंने मीडिया को मरीजों की लिस्ट भी दी। मीडिया ने अगले दिन यह खबर प्रसारित कर दी। इसके बाद जिले में हड़कंप मंच गया है। एक साथ 10 डेंगू मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बलौदा के डॉक्टर दिलीप जैन ने डेंगू के मरीजों के पाए जाने की जानकारी दी है, किंतु दस्तावेज विभाग को इसके बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं किया है। यहां तक कि यह भी नहीं बताया कि किस मरीज का इलाज कब किया गया। ऐसे मामलों में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देना आवश्यक होता है। अब इसे देखते हुए जांच की टीम का गठन किया जा रहा है। यह जांच टीम इस संबंध में जांच करेगी।
Back to top button