गुप्तचर विशेष
क्या प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी मिलती हैं हमारे और आपकी तरह छुट्टियां? आईये जानते हैं कुछ खास
अगर आप भी एक नौकरी करने वाले व्यक्ति हैं तो आप भी इस बात को बहुत अच्छे तरीके से जानते होंगे कि साप्ताहिक छुट्टी आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। इन साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा तीज-त्योहार की छुट्टियां भी बहुत मायने रखते हैं, इसी से आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ ये त्योहार अच्छे से मना पाते हैं। लेकिन आप जानते हैं क्या कि क्या भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी आप की तरह की छुट्टियां मिलती हैं? आमतौर पर देखा जाए तो लोग इस बारे में ज्यादा कुछ सोचते नहीं हैं और कभी अगर किसी के दिमाग में ये सवाल उठ भी जाता है तो उन्हें तो ऐसा ही लगता होगा कि वो तो देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हैं, वे जब मन करे तब छुट्टी ले लेते होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है।
चलिए, आज हम आपको इस विषय पर कुछ बहुत ही महत्वपू्र्ण और बहुत ही जरूरी जानकारी देने वाले हैं। जिसे जानने के बाद आपको भी मालूम हो जाएगा कि भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी आम नौकरीपेशा लोगों की तरह छुट्टियां मिलती हैं या नहीं?
क्या भारत के राष्ट्रपति को छुट्टियां मिलती हैं?
भारत के राष्ट्रपति को देश के प्रथम नागरिक माना जाता है। इस वजह से, उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। बता दें कि देश के राष्ट्रपति को प्रतिमाह 5 लाख रुपये का वेतन मिलता है। इसके अतिरिक्त देश के राष्ट्रपति को प्रत्येक वर्ष 2.5 करोड़ रुपये आवास, भोजन, कर्मचारियों और मेहमानों की मेजबानी के लिए प्रदान जाते हैं। इनके अलावा राष्ट्रपति को मुफ्त चिकित्सा और आवास की सुविधाएं दी जाती हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत के राष्ट्रपति को सुकून के कुछ पल बिताने के लिए छुट्टियां भी मिलती हैं। राष्ट्रपति की छुट्टियों के लिए हैदराबाद में राष्ट्रपति निलायम और शिमला में रिट्रीट बिल्डिंग है, जहां वे सुकून से अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं।
देश के प्रधानमंत्री को मिलती है इतनी छुट्टियां
कभी कभी बीजेपी नेताओं और समर्थकों के मुंह से आपने सुना ही होगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी छुट्टी नहीं लेते हैं, वे साल के पूरे 365 दिन देश की सेवा में लगे रहते हैं। चलिए आपको बता देते हैं कि देश के प्रधानमंत्री की छुट्टियों को लेकर एक आरटीआई डाली गई थी। इस आरटीआई के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब आया था।प्रधानमंत्री की छुट्टी को लेकर आरटीआई का जवाब पीएमओ ने दिया। पीएमओ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री हमेशा ऑन ड्यूटी रहते हैं। इसलिए, देश के प्रधानमंत्री के लिए किसी भी तरह की आधिकारिक छुट्टियों का कोई भी प्रावधान नहीं है।
जानिए इनकी गैर-मौजूदगी में कौन संभालता है कार्यभार
अगर कभी राष्ट्रपति मौजूद नहीं होते हैं तो उनकी गैर-मौजूदगी में देश के उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति का पूरा कार्यभार देखते हैं, संभालते हैं। vicepresidentofindia.nic.in पर मिली जानकारी के अनुसार, ”राष्ट्रपति की मृत्यु, इस्तीफा, बर्खास्तगी या अन्य कारणों से हुई राष्ट्रपति के पद की नैमित्तिक रिक्ति की स्थिति में नए राष्ट्रपति का निर्वाचन होने तक, जो किसी भी स्थिति में रिक्ति होने की तारीख से छह माह के बाद नहीं होगा, राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है.” इसके अतिरिक्त, अगर राष्ट्रपति किसी बीमारी या किसी अन्य कारण से कार्यभार संभालने की स्थिति में न हों तो ऐसी स्थिति में उप-राष्ट्रपति ही उनका कार्यभार देखते हैं।
Read More बरसात के मौसम में मछली खाने वाले हो जाएं सावधान! वजह जानने के बाद आप भी बोलेंगे- बात तो सही है…
अगर भारत के प्रधानमंत्री की मृत्यु, इस्तीफा, बर्खास्तगी या अन्य कारणों से प्रधानमंत्री के पद की रिक्ति की स्थिति बन जाती है तो ऐसे में नए प्रधानमंत्री का निर्वाचन होने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाता है। वहीं, यदि भारत के प्रधानमंत्री बीमार हैं या कोई अन्य वजह से वे अपना कार्य नहीं कर सकते तो उन्हें पार्टी के किसी अन्य सदस्य को भी पद का कार्यभार सौंपने की आजादी होती हैं।
Read More स्वतंत्रता दिवस पर मख्यमंत्री भूपेश बघेल का एलान, 4 नए जिले और 25 नई तहसील बनाने की घोषणा