छत्तीसगढ़मेडिकल

कोरोना काल में वेतनमान घटाने से डॉक्टर नाराज, प्रदेश के 800 संविदा डॉक्टर्स दे सकते हैं इस्तीफा

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही हैं| वहीँ कोरोना से जंग जितने वालों का अकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं, जो की राहत की खबर हैं| इस बीच छत्तीसगढ़ के 800 बॉन्डेड डॉक्टर्स (अनुबंधित संविदा चिकित्सक) इस्तीफा दे सकते हैं।

READ MORE: शर्मनाक करतूत! ऑनलाइन बैठक में पेशाब करते दिखे सांसद, कुछ दिन पहले दिखे थे न्यूड

दरअसल प्रदेश सरकार की तरफ से वेतनमान को लेकर फैसला लिया गया हैं, जिसके तहत इन डॉक्टर्स को दिया जा रहा 75 हजार का वेतनमान घटाकर 55 हजार कर दिया गया है। बात दें की इस फैसले से डॉक्टर्स नाराज हैं।

READ MORE: खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, लौह अयस्क परिवहन में गड़बड़ी को लेकर 105 वाहनों की हुई जांच, 11 जब्त

उनका कहना है कि कोरोना के इस मुश्किल दौर में जहां दूसरे राज्य डॉक्टर्स को प्रोत्साहित कर रहे हैं यहां हमारा हौसला तोड़ने का काम हो रहा है। कुछ महीने पहले हमारे आंदोलन की वजह से हमें 75 हजार का वेतनमान दिया जा रहा था। मगर अब इस पर रोक लगाने का आदेश आया है।

READ MORE: IPL 2021: BCCI की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, UAE में खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी मैच

डॉक्टर्स का कहना हैं हमें संविदा चिकित्सक नहीं माना जा रहा। अब इस मामले में प्रदेशभर के कुल 800 बॉन्डेड डॉक्टर्स हमारे साथ हैं, अगर यह आदेश वापस नहीं लिया जाता तो हम सभी इस्तीफा दे देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button