नई दिल्ली| डॉ रेड्डीज ने DRDO की 2DG एंटी-कोविड 19 दवा की कीमत 990 रुपए प्रति पाउच तय की है, हालांकि फार्मा कंपनी, सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकारों को दवा रियायती कीमत पर मुहैया कराई जाएगी|
READ MORE: लक्षद्वीप में नए नियमन के मसौदे का विवाद बढ़ा, राहुल गांधी ने PM मोदी को पत्र लिख साधा निशाना
निर्माता ने गुरुवार को एंटी कोविड दवा 2-डीजी का दूसरा बैच जारी किया| डीआरडीओ के अधिकारियों ने 26 मई को कहा था कि 2डीजी दवा के 10,000 पाउच का दूसरा बैच 27 मई को डॉ रेड्डीज लैब द्वारा जारी करेगी|अधिकारियों ने कहा कि दवा अब व्यावसायिक रूप से उपलब्ध होगी| इस महीने की शुरुआत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोविड रोगियों में इस दवा के इमजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी|
READ MORE: सरकारी नौकरी: छत्तीसगढ़ में स्टाफ नर्स के 250 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, वेतन 90 हजार से ज्यादा…
दवा की मंजूरी ऐसे वक्त में दी गई थी, जब देश कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है और उससे जंग लड़ रहा है| दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों को अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा, जिसमें हर रोज हजारों मरीजों को जान गंवानी पड़ी| लॉन्च के वक्त रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस दवा की मदद से कीमती जीवन को बचाने की उम्मीद है|
READ MORE: छत्तीसगढ़ में अगले दो सप्ताह के भीतर लगाना होगा कोरोना का दूसरा डोज, आज खत्म हो रही 4 सप्ताह की अवधि
जानिए कैसे इस्तेमाल होगी दवा
इस दवा को कोरोना के इलाज में अन्य दवाओं का सहायक बताया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल मुख्य इलाज में मदद करने के लिए किया जाता है| 2-डीजी दवा पाउडर के रूप में पैकेट में आती है, इसे पानी में घोल कर पीना होता है| बताया जा रहा है कि यह दवा सुबह-शाम लेनी होगी|
READ MORE: रेसिपी : ऐसे बनायें लाजवाब मुघलाई वेज बिरयानी, स्वाद ऐसा की भूल नहीं पाएंगे
कैसे काम करती है 2-DG?
डीआरडीओ की 2-डीजी दवा वायरस से संक्रमित कोशिका (सेल) में जमा हो जाती है और वायरस की वृद्धि को रोकती है| वायरस से संक्रमित कोशिका पर चुनिंदा तरीके से काम करना इस दवा को खास बनाता है|
READ MORE: Google दे रहा है 7 करोड़ रुपये जीतने का मौका, आपको करना होगा बस यह काम