educationभारत

12वीं बोर्ड के प्रश्नपत्र ले जा रहे ट्रक में लगी आग, सभी पेपर जलकर हुए खाक

मुंबई: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में गत बुधवार सुबह कक्षा 12वीं (एचएससी) महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों के प्रश्नपत्र ले जा रहे एक ट्रक में आग लगने से सभी प्रश्नपत्र जलकर खाक हो गए. अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में आग लगने पर महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) के पुणे संभाग के प्रश्नपत्र एमपी से महाराष्ट्र ले जा रहे थे।
गौरतलब है कि राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा के लिए ऑफलाइन परीक्षा 4 मार्च से शुरू होने वाली है। इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने कहा, ”12वीं कक्षा का प्रश्नपत्र ले जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. अहमदनगर जिले के संगमनेर घाट के पास। आग के कारण, सभी विषयों के प्रश्न पत्र वाले बक्से नष्ट हो गए और सड़क पर बिखर गए। ”
इसी मुद्दे पर अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक मनोज पाटिल ने बताया कि मामला सुबह करीब सात बजे का है। उन्होंने घटना पर आगे कहा कि, प्रारंभिक तहरीर के अनुसार, जब ट्रक आगे बढ़ रहा था, उसमें से खतरनाक धुआं निकलने लगा। चालक और अन्य सवार तुरंत ट्रक से बाहर कूद गए। देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई और सारे प्रश्नपत्र जल गए। पाटिल ने कहा कि आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी तुरंत घाट स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button