एटीएम से निकलने लगे पांच गुना नोट, खबर फैली तो लग गई लंबी कतार, जानिए क्या है यह पूरा मामला..
एटीएम से अचानक पांच गुना ज्यादा रुपए निकलने लगे। पांच सौ रुपए निकालने वाले को 25 सौ मिले ओर एक हजार निकालने वाले को पांच हजार। यह कोई कल्पना नहीं बल्कि हकीकत है। दरअसल यह पूरा कांड़ एटीएम में नोट भरते समय हुई छोटी सी गलती के कारण हुआ। जैसे ही इसकी खबर पुलिस को लगी उसने पहुंचकर एटीएम बंद करवाया और संबंधित बैंक को सूचना दी। यह पूरी घटना महाराष्ट्र नागपुर जिले के खापरखेड़ा क्षेत्र की है। ATM
जानकारी के अनुसार, खापरखेड़ा में एक निजी बैंक का एटीएम लगा था। एक शख्स इसमें रुपए निकालने पहुंचा। उसने कार्ड डालने के बाद 500 रुपए इंटर किया। इसके बाद उस शख्स ने देखा कि एटीएम से 500 की जगह 2500 रुपए निकले। पहले तो हड़बड़ाया और उसके बाद पर्ची देखी तो उसमें भी 500 ही लिखे थे। यानी एटीएम से पांच गुना पैसे निकलने लगे।
READ MORE: देश भर में युवाओं का विरोध तेज, एक्सपर्ट बोले सरकार के लिए न बन जाए ‘अग्निपथ’…
इसके बाद देखते ही देखते खबर फैल गई और लोगों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद एक एक कर लोग रुपए निकालने लगे। बैंक के ही किसी ग्राहक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक को सूचना दी और बैंक ने एटीएम बंद किया। इस बीच कई लोग पांच गुना रुपए निकाल कर जा चुके थे। ATM
जांच में यह बात आई सामने
इसके बाद जब बैंक के तकनीकी स्टाफ ने एटीएम सेंटर पहुंचकर जांच की तो चौंक गए। दरअसल एटीएम में रुपए भरने वाले ने 500 रुपए के नोट 100 रुपए वाले ट्रे में रख दिए थे। इसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण पांच सौ रुपए की जगह मशीन 100 के ट्रे से पांच नोट बाहर कर रही थी। गलती सामने आने के बाद बैंक ने इसे सुधार लिया। अब बैंक उन लोगों की खोज में लग गई है जिन्हें इस एटीएम से पांच गुना अधिक नोट मिले।