कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश को एक नया स्वदेशी हथियार मिल गया है। देश में बने जायडस कैडिला (Zydus Cadila)की वैक्सीन जाइकोव-डी (ZyCoV-D) को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) से आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी मिल गयी है। इस टीके को 12 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकता है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
READ MORE: खूंखार नक्सली हिड़मा के इलाके में ग्रामीणों का विद्रोह, कुंदेड़ के लोगों ने विकास के लिए की कैंप की मांग, कहा- चाहिए सड़क, सुरक्षा और विकास
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने जायडस कैडिला (Zydus Cadila) वैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल की इजाजत दी है। यह दुनिया की पहली भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन है जो DNA पर आधारित है। यह वैक्सीन व्यस्कों के अलावा 12 साल से ज्यादा के उम्र के बच्चों को लगाई जाएगी।
READ MORE: छत्तीसगढ़: अब पंडरी बस स्टैंड का नया ठिकाना बना भाठागांव, इन आधुनिक सुविधाओं से है लैस, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
After evaluation of interim Phase III clinical trial results in consultation with Subject Expert Committee, CDSCO has approved DNA COVID-19 vaccine (ZyCoV-D) of M/s Cadila Healthcare for restricted use in emergency situation in India for 12 years and above.
— CDSCO_INDIA_INFO (@CDSCO_INDIA_INF) August 20, 2021
इस तरह से देश में मंजूरी पाने वाली यह यह छठी वैक्सीन है इससे पहले सीरम इस्टीच्यूट के Covishield, भारत बायोटेक के Covaxin, रूस के Sputnik V, तथा अमेरिका के मोडर्ना एवं जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है।
READ MORE: National Teacher Award: छत्तीसगढ़ के प्रमोद कुमार शुक्ला को मिलेगा “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार”, 5 सितंबर को राष्ट्रपति करेंगे पुरस्कृत
वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि “भारत कोरोना की लड़ाई पूरी बहादुरी के साथ लड़ रहा है। दुनिया की पहली DNA आधारित जायडस कैडिला की वैक्सीन भारतीय वैज्ञानिकों के इनोवेटिव उत्साह को दर्शाती है”
India is fighting COVID-19 with full vigour. The approval for world’s first DNA based ‘ZyCov-D’ vaccine of @ZydusUniverse is a testimony to the innovative zeal of India’s scientists. A momentous feat indeed. https://t.co/kD3t7c3Waz
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2021