फैशनभारतलाइफस्टाइल

खुशखबरी! अब ATM को बिना टच किए निकल जाएंगे पैसे, यहाँ जानिए पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद कुछ बैंकों ने एटीएम से संपर्क रहित नकदी निकासी (Contactless Cash withdrawals) की पेशकश की थी, लेकिन यह सुविधा पूरी तरह से संपर्क रहित नहीं थी|

Read More: PM मोदी आज छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों के 54 कलेक्टरों से करेंगे चर्चा, जानेंगे जिलों का हाल

हालांकि मास्टरकार्ड ने अब पूरी तरह संपर्क रहित नकदी निकासी की पेशकश करने के लिए AGS Transact Technologies के साथ साझेदारी की है| एटीएम कार्डधारक अब बिना एटीएम की स्क्रीन और बटन को छुए भी पैसा निकाल सकेंगे| इसके लिए सिर्फ उन्हें स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा|

Read More: 20 मई राशिफल : मिथुन राशि वाले रिश्तों के प्रति रहें सचेत, भाई-बहन से हो सकते हैं मतभेद… जानिए बाकी राशियों का हाल

आज देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या फिर बैंक ऑफ बड़ौदा, वहीं निजी क्षेत्र के ICICI बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक भी अपने कस्टर को टच लैस एटीएम की सुविधाएं दे रहे हैं|

Read More: रेसिपी : घर पर ही बनाएं होटल जैसे स्वादिष्ट मलाई कोफ्ता

ATM बिना टच किए इस तरह निकालें पैसे
इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन पर बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन को खोलें और क्यूआर कैश विड्रॉवल (QR Cash Withdrawal) के ऑप्शन पर क्लिक करें|

Read More: टूल किट मामले में रमन सिंह एवं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में NSUI ने दर्ज कराई FIR

  • उसके बाद जितना पैसा निकालना होगा वह अमाउंट फोन पर डालें|
  • इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर दिख रहे QR code को स्कैन करें|

Read More:  मोदी के 7 साल पूरे, केंद्र की नीतियों के खिलाफ 26 मई को पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाएंगे किसान समर्थक संगठन… घरों और दुकान में काला झण्डा लगाने की अपील

  • अब Proceed के बटन पर क्लिक करके कंफर्म करें|
  • अब अपना 4 अंकों वाला पिन नंबर एंटर करें|
  • इसके आपको ATM से कैश मिल जाएगा|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button