गुप्तचर विशेषलाइफस्टाइल
Recipe: ऐसे बनायें पीनट बटर पराठा, नाश्ते के लिए बेस्ट ऑप्शन
आइये जानते हैं ‘पीनट बटर पराठा’ बनाने की विधि
गुप्तचर डेस्क| लोग अपने नाश्ते को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि दिनभर की अच्छी ऊर्जा के लिए अच्छा नाश्ता होना बहुत जरूरी होता हैं। इसलिए हम आपके लिए आज ‘पीनट बटर पराठा’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो ब्रेकफास्ट में बेस्ट ऑप्शन साबित होगा।
Read More: मामा का सिस्टम पंचर: बेटी का शव खाट पर रख 35 Km तक पैदल चला लाचार पिता, किसी ने नहीं की मदद
फिलिंग के लिए सामग्री
1.5 कप बारीक कटा स्प्रिंग अनियन, 1 टीस्पून बारीक कटी मिर्च, 1 टेबलस्पून बारीक कटा धनिया, 1 टेबलस्पून रोस्टेड सफेद तिल, 4 टीस्पून मक्खन, चुटकी भर नमक।
डो बनाने के लिए सामग्री
2 कप मैदा, 1/2 टीस्पून नमक, चुटकी भर चीनी, 1/2 टीस्पून बेकिंग पाउडर, पानी।
Read More: नहीं मिले ऑक्सीजन तो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बचा सकता है आपकी जान !
टॉपिंग के लिए सामग्री
– फिलिंग की सामग्री को बोल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं। टॉपिंग की सामग्री को अलग बोल में मिलाएं।
– डो बनाने की सामग्री से आटा गूंद लें। 30 मिनट तक ढककर रख दें।
Read More: हिमंत बिस्व सरमा आज लेंगे असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ