वारदात

चंद रुपयों की लालच में पति ने भाई बनकर करवा दी पत्नी की दूसरी शादी, मचा बवाल

जयपुर। राजस्थान के कोटा में एक शख्स ने चंद पैसों के लिए भाई बनकर अपनी ही पत्नी की शादी दूसरे व्यक्ति से करवा दी। पीड़ित ने महिला, उसके पति और दलाल के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवा दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

READ MORE: आज-कल की महिलाएं अपने पति से छुपाती हैं ये तीन बातें, जानकर आप नही करेंगे यकीन

मिली जानकारी के मुताबिक मामला कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने दलाल के जरिए अपनी ही पत्‍नी का भाई बनकर उसकी दूसरी शादी करवा दी और इसके बदले उसने में 1 लाख 80 हजार रुपए भी ले लिए।

READ MORE: Chhattisgarh: बाकी दिनों की तरह अब रविवार को भी रात 8 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, नई गाइडलाइन जारी

दरअसल रवि नागर नाम के एक युवक की शादी नहीं हो रही थी तो उसके किसी रिश्तेदार ने बताया कि देवराज नाम का शख्स उसकी शादी करवा देगा।इसके बाद रवि देवराज से मिला और शादी की बात की तो उसने बताया कि उसके सगे-संबंधी इंदौर में रहते हैं, जहां वो उसकी शादी करवा देगा।

READ MORE: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों का हुआ ऐलान, 5 बैठकें होंगी इस सत्र में

हालांकि इसके लिए देवराज ने 1 लाख 80 हजार रुपए देने की मांग की, जिसके लिए रवि तैयार हो गया। साथ ही देवराज ने लड़की के आने-जाने व खाने-पीने और ठहरने का खर्च रवि को भुगतने की भी शर्त रखी, जिसके लिए भी रवि तैयार हो गया।

READ MORE: IPL 2021: आइपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों की योजना में जुटी BCCI, UAE में होंगे मैच

बाद में देवराज ने रवि को शादी के लिए कोर्ट में बुलवाया। कोर्ट में पहले से ही महिला व उसके साथ आए लोग खड़े थे। देवराज ने दोनों की कोर्ट मैरिज करवा दी। यहां भी महिला के पति ने अपने आपको उसका भाई बताया और गवाह के तौर पर साइन भी किए। इसके बाद घर पहुंचकर सात फेरे लिए। महिला द्वारा घूमने ले जाने की जिद करने पर रवि ने अपनी बहन से बात की।

READ MORE: डेल्टा प्लस वेरिएंट बनेगा तीसरी लहर का कारण? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासनिक टीम को किया अलर्ट

बहन ने रवि को अपने घर बुलाया, जिसके बाद उसकी दीदी के यहां कुन्हाड़ी गए। रवि की बहन ने जब पूछताछ की तो महिला ने सारी बात बताई। उसने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी है। इसके अलावा तीन महीने की गर्भवती भी है।

READ MORE: आपातकाल की 46वीं बरसी: क्यों लगाया गया था देश में ‘आपातकाल’? ऐसा क्या हुआ था 25 जून 1975 के दिन जिसे याद कर भावुक हुए PM मोदी

यह सुनकर रवि के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ। बाद में रवि ने थाने में जाकर दलाल देवराज अपनी पत्नी और उसके कथित भाई सोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने सभी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button