खेल
IPL 2021 1st Qualifier, DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर चेन्नई फाइनल में पहुंची, धोनी ने फिर निभाई ‘फिनिशर’ की भूमिका
IPL 2021 का पहला फाइनलिस्ट तय हो गया है और वो है चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings). रविवार 10 अक्टूबर को टूर्नामेंट के पहले क्वालिफायर में चेन्नई (Chennai Super kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) को एक करीबी मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया। रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतकों के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आखिरी ओवरों में चौकों की बरसात कर टीम को यादगार जीत दिलाई.
ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (70) और रोबिन उथप्पा (63) के बीच दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की शतकीय साझेदारी के बाद अंत के ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार मैच विनिंग पारी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स(Chennai Super kings) ने रोमांचक पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(Delhi capitals) को चार विकेट से हराकर आईपीएल 2021 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने 9वीं बार फाइनल में कदम रखा.
What a game of cricket that was! #CSK, they are now in Friday’s Final of #VIVOIPL pic.twitter.com/eiDV9Bwjm8
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली (Delhi capitals) ने चेन्नई (Chennai Super kings) के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा. डीसी(Delhi capitals) की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 60 रन बनाए. जवाब में सीएसके ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया.
💛💛💛💛💛💛💛#DCvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/Cn0rOlPZJD
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 10, 2021
पूरे सीजन में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) बल्ले से बुरी तरह नाकाम रहे. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी, कि वह बेहतर फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को खुद से पहले भेजेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. धोनी खुद 19वें ओवर में आए और दूसरी ही गेंद पर छक्का जमा दिया. इसके बाद आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. धोनी(MS DhoniMS Dhoni) ने एक के बाद एक 3 चौके ठोककर 4 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया.
tHE RObin meets b’day boy Spidey! 💛#DCvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁 @robbieuthappa pic.twitter.com/jFfPkkNiHI
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 10, 2021