आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के साथ मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। वह चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेले थे।
उनके आने से टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत होगी। मुंबई की टीम को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हाथ धोना पड़ा था। अंक तालिका में मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है। उसने अब तक आठ में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
आंकड़ों की बात करें तो मुंबई के खिलाफ कोलकाता का रिकॉर्ड दयनीय रहा है। दोनों के बीच 28 मुकाबले हुए हैं। इसमें से मुंबई ने 22 और कोलकाता ने सिर्फ छह मैच जीते हैं। पिछले 12 मुकाबलों में कोलकाता की टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई है। ऐसे में उनके लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा कठिन होने वाला है।
मुंबई टीम की बात करें तो चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में रोहित की कमी खली थी। टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर दिखी थी। सौरभ तिवारी के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा नहीं कर सका था। ऐसे में इस मैच में रोहित खुद वापसी कर अहम किरदार निभाना चाहेंगे।
मध्यक्रम में रोहित कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं। यह देखने वाली बात होगी कि हार्दिक को मौका मिलता है या नहीं। गेंदबाजी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी ने दो-दो विकेट निकाले थे। और कम रन भी दिया था। ऐसे में इन तीनों को एक बार फिर मौका मिल सकता है।
कोलकाता टीम की बात करें तो टीम ने आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी दोनों मजबूत दिखी थी। बैंगलोर को 92 रन पर समेटने के बाद मैच को 10 ओवर में जीत लिया था। वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने किफायती गेंदबाजी की और तीन विकेट भी निकाले थे। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन ने भी अपने पेस से परेशान किया था।