बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। यहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर जिला पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि यह घटना जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलमिड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 10 बजे घटित हुई। फिलहाल, घायल जवान खतरे से बाहर है। जिला अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है।
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी कि इलमिड़ी से एक किमी दूर स्थित संजय पारा बस्ती में रविवार रात नक्सलियों द्वारा पर्चे फेंके गए थे। जैसे ही इसकी सूचना मिली, इलमिड़ी थाने से फोर्स को रवाना किया गया था। जब जवान पर्चे हटा रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पर्चों के आसपास प्रेशर आइइडी लगाया हुआ था। पर्चे हटाने के दौरान थाने में पदस्थ जवान सरैया तलंडी का पांव प्रेशर बम के ट्रिगर पर पड़ गया। तेज धमाके की वजह से जवान घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। फिलहाल, उसकी हालत सामान्य है। इलाके में फोर्स नक्सलियों की तलाश कर रही है।
Back to top button