रुद्रपुर। उत्तराखंड में रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा में एक ठेकेदार ने पाटल से वार कर अपनी प्रेमिका का खून कर दिया। जब प्रेमिका को ठेकेदार के शादीशुदा होने का पता चला तो उसने परिवार में दखल दी। ऐसा कहा जा रहा है कि ठेकेदार इसके चलते तनाव में चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही साथ हत्या में प्रयुक्त पाटल को भी कब्जे में ले लिया है। बीचबचाव करते समय चोटिल हुई आरोपी की मां को पुलिस जिला अस्पताल लेकर गई, जहां उनका प्राथमिक इलाज कराया गया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किंकर ने किए कई वार, मौके पर हो गई मौत
जानकारी के मुताबिक, संजयनगर खेड़ा निवासी ठेकेदार किंकर उर्फ भोला मंडल पत्नी बबीता और अपने परिजनों के साथ ही रहता है। बताया जा रहा है कि उसका अफेयर निर्मला गोस्वामी (26) निवासी तामली चंपावत के साथ चल रहा था। यहां तक कि दोनों का एक बेटा भी है। निर्मला अपने बेटे के साथ मलिक कॉलोनी में किराए पर रहती थी। किंकर के शादीशुदा होने की जानकारी मिलने के बाद से ही महिला का उसके साथ विवाद चल रहा था।
रविवार की शाम को निर्मला किंकर के घर पहुंच गई जहां पर उसका किंकर के साथ विवाद हो गया। जब दोनों के बीच हाथापाई हो गई तो किंकर की मां आनंदी देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन इससे उसके हाथों में भी चोट आ गई। किंकर ने आवेश में आकर पाटल से निर्मला की गर्दन पर वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद भी किंकर ने उस पर कई प्रहार किए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके पश्चात किंकर वहां से भाग गया। हालांकि, बाद में उसे पकड़ लिया गया।
हत्या में प्रयुक्त पाटल के साथ किंकर को किया गया गिरफ्तार
घर से जब चीखपुकार की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले एकत्रित हुए तब, उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर एसपी सिटी ममता बोहरा, सीओ अमित कुमार, एसओ ट्रांजिट कैंप विनोद फर्त्याल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर में मौजूद बबीता से मामले की जानकारी ली। इस दौरान किंकर के घर के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई बार तो पुलिस को ही भीड़ को खदेड़ना पड़ा।
पुलिस ने आरोपी किंकर को हत्या में प्रयुक्त पाटल सहित गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि किंकर से बबीता का पांच साल का पुत्र है और मृतका निर्मला का भी छह साल का बेटा है। हालांकि, किंकर ने मृतका से शादी नहीं की थी लेकिन वह अपनी प्रेमिका का पूरा खर्च उठाता था। कुछ समय पहले ही मृतका को किंकर के शादीशुदा होने के बारे में पता लगा था। इसके बाद से ही मृतका लगातार परिवार में दखल दे रही थी। रविवार की शाम भी इसी विवाद को लेकर किंकर ने निर्मला की पाटल से हत्या कर दी।
बबीता के बेटे का जन्मदिन बदला मातम में
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि रविवार को बबीता के बेटे का जन्मदिन था। जब शाम के समय जन्मदिन की तैयारी चल रही थी तो निर्मला वहां पहुंच गई और उसका किंकर से झगडा हो गया। निर्मला का कहना था कि वह परेशान है और किंकर कभी उसे घर में नहीं बुलाता है। जब विवाद बढ़ा तो पहले से ही तनाव में चल रहे किंकर ने निर्मला का खून कर दिया।
बबीता कर रही है नर्सिंग का कोर्स
बता दें कि हत्या का आरोपी किंकर और उसके पिता ठेके पर मकान बनाने का काम करते हैं। सीओ अमित कुमार ने कहा कि आरोपी की पत्नी बबीता नर्सिंग की छात्रा है। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सोमवार को उसका पेपर है। घटना के वक़्त वह अपने कमरे में थी और पति ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। लेकिन घटना के समय उसके परिजन वहां मौजूद थे। अभी उनसे पूछताछ जारी है।
किंकर के इस कदम से मोहल्लेवाले है हैरान
किंकर के घर पर जब हत्या हुई तो इसके बाद मोहल्लेवालों का जमावड़ा लग गया। हर कोई किंकर के इस कदम से हैरान है। उनका कहना है कि वैसे तो किंकर नशा करता था किंतु वह इतना बड़ा कदम उठाएगा, इसका किसी को भी अंदाजा नहीं था। उनका यह कहना था कि दो महिलाओं के चक्कर में पड़कर किंकर ने अपना और पूरे परिवार का भविष्य ही बर्बाद करके रख दिया।
बबीता के चेहरे पर नहीं दिखी कोई शिकन
जब प्रेमिका की हत्या हुई तो आरोपी किंकर की पत्नी बबीता के चेहरे पर घटना को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शिकन देखने को नहीं मिली। यहां तक कि उसने साफ- साफ कह दिया कि वह मृतका को नहीं जानती है। महिला कहां से आई थी, उसे कुछ पता नहीं है। मृतका से पति का क्या संबंध था, इस बारे में भी उसे कोई जानकारी नहीं है।
शादीशुदा जिंदगी में बाहरवाली की एंट्री से अपराध का जन्म
शादीशुदा जिंदगी में बाहरवाली की एंट्री से अपराधों का जन्म हो रहा है। अभी तक दो साल में चार हत्याएं हो चुकीं हैं और सभी में प्रेम प्रसंग की ही वजह निकलकर सामने आई है। इस कारण से परिवारों और बच्चों की पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई है।
Back to top button