Kawasi Lakhma:
नारायणपुर। अपने भाषण व बयानों से हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले आबकारी मंत्री कवासी लखमा(Kawasi Lakhma) का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात कार्यक्रम का है जिसमें आबकारी मंत्री कवासी लखमा(Kawasi Lakhma) लोगों को सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफो के पुल बांध रहे थे। फिर अचानक कुछ ऐसा कह दिया जिससे सीएम बघेल भी हैरान रह गए और उनकी हंसी छूट गई। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जब बोलना शुरू किया तो सीएम बघेल की तारीफ करते करते उनकी भाषा बदल गई। उन्होंने नारायणपुर के सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गाल से कर दी।
माइक पकड़कर वे बोलने लगे कि ओरछा से नारायणपुर तक बनी सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी हैं। आबकारी मंत्री का इतना कहना था कि पीछे बैठे सीएम बघेल की भी हंसी छूट गई।
दरअसल, कवासी लखमा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले यहां कोई सड़क नहीं थी। हमने कई किलोमीटर सड़को का निर्माण कराया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन तीन सालों में बस्तर की तस्वीर बदलकर रख दी है। हर तरफ सिर्फ विकास का काम हो रहे हैं। इस बीच उन्होंने सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से कर दी। कुछ दिन पहले सुकमा में भी मंत्री कवासी लखमा ने सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से की थी।
Back to top button