अगर आपको मीठे से ज्यादा नमकीन चीजें खाना पसंद हैं, तो आप इस बार कुछ अलग बनाइए। तो इस बार मानसून स्पेशल नाश्ते में बनाइए ब्रेड रोल, ये खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं और अपने खास जायके की वजह से सबको बेहद पसंद आते हैं। अच्छी बात ये है कि इसे बनाना भी कोई भारी काम नहीं है, तो लीजिए पेश है ब्रेड रोल की रेसिपी।