गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

बसना तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की On Duty पार्टी, महीनों के काम पेंडिंग, तार- तार होते कोरोना नियम

महासमुंद . शासकीय कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों की आम जनता के प्रति उदासीनता कोरोना दौर में अपने चरम पर हैं। ताज़ा मामला महासमुंद जिले के बसना तहसील कार्यालय का है। इस आफिस में चार – पांच महीनों पहले के काम यथावत पेंडिंग पड़े हुए हैं और जिम्मेदार उनसे काम करवाने के बदले केबिन में मजमा लगाकर समोसा और केक की पार्टी करवा रहें हैं।

सरकार आम जनता से घरों में रहने की अपील कर रही है, लेकिन तहसील के कर्मचारी बार- बार कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर कर रहें है। इसके पीछे का कारण या तो महंगे सीट में बैठकर टाइम पास करना है या फिर अपनी जेब गरम करने के लिए ऐसा कर रहें हैं ।

बसना तहसील कार्यालय कर्मचारी पार्टी
बसना तहसील कार्यालय कर्मचारी पार्टी

आम जनता के काम के लिए समय नहीं
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह कर्मचारी कार्यालय में बैठकर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं समोसा और केक की पार्टी करने के लिए इनके पास समय है लेकिन जब धूप में भूखा प्यासा फरियादी इनके दफ्तर पहुंचता है तो उन्हें कोरोना लॉकडाउन का तमगा दिखाकर वापस भेज दिया जाता है।

कर्मचारी खुलकर करते है कामचोरी का सपोर्ट
एक मामले में एक स्थानीय पत्रकार को जानकारी देने से मना करते हुए एक महिला कर्मचारी ने खुलकर लापरवाह कर्मचारियों का समर्थन किया और तो और वीडियो न बनाने की धमकी भी दी। यदि इतनी चिंता आम आदमी के कार्य के लिए होती तो किसी को तहसील कार्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ते ।

 बसना तहसील कार्यालय कर्मचारी
बसना तहसील कार्यालय कर्मचारी

कर्मचारी कर रहे कोरोना नियम को तार – तार
वैसे तो कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन नित नए नियम बनाता रहता है और आम जनता द्वारा उल्लंघन करने पर इसकी सजा भी दी जाती है लेकिन आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे तहसील कार्यालय के कर्मचारी एक दूसरे से चिपक चिपक कर बैठे हुए हैं और समोसे और केक की पार्टी चल रही है तहसीलदार के कार्यालय में ही कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

जब इस पूरे मामले में तहसीलदार आर बघेल से बात की गई तो उन्होंने पेंडिंग काम जल्द निपटाने का आश्वासन दिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button