दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में युवक द्वारा बदले की आग में हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां को गाली देने का बदले युवक की हत्या कर दी।
उसने पहले युवक से दोस्ती की। इसके बाद उसने उसे शराब पार्टी का ऑफर दिया और उसे एक सुनसान जगह पर लेकर गया। जब युवक शराब पीकर नशे में चूर हो गया तो उसने पास रखे चाकू से उसका गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया।
आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद कुम्हारी में अपने नाना-नानी के घर जाकर छुपा हुआ था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे पकड़ा और उससे पूछताछ की।
इसके बाद उसने हत्या करना कबूल कर किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। नाबालिग के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।
दुकान संचालित करता था आरोपी
नेवई टीआई भारती मरकाम के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे घटित हुई। मरोदा पटेलपारा में 17 वर्षीय लड़के की एक छोटी सी किराना दुकान है। कभी कभी उस दुकान में उसकी मां भी बैठा करती थी।
करीब तीन दिन पहले मोनू साहू नाम का एक युवक दुकान पर गया। उसने उससे उधार में सामान मांगा। इसपर महिला ने उधार सामान देने से मना कर दिया। सोनू ने महिला से गाली गलौज शुरू कर दी।
इसके बाद मोनू मौके से चला गया। इसके बाद घटना की जानकारी महिला के नाबालिग बेटे को हुई। उस दौरान उसने उसका विरोध तो नहीं किया, मगर अपने मन में उस बात को रख लिया। फिर वह मोनू से मिला और ऐसा दिखाया जैसे उसे उसकी मां को गाली देने का कोई गम नहीं है।
डेम के पास ले जाकर दिया घटना को अंजाम
उसने उससे दोस्ती की और बाद में मोनू से पार्टी करने की बात कही। सोमवार करीब 3.30 बजे के आसपास मोनू और नाबालिग लड़का मरोदा डेम 52 सीढ़ी के पास पहुंचे। दोनों ने वहां बैठकर शराब पी।
इसके बाद जब मोनू नशे में चूर हो गया तो नाबालिग ने अपने पास रखे थर्माकोल काटने वाले चाकूनुमा कटर से मोनू का गला रेत दिया। लगभग 4 इंच चौड़ा गला कटने से मोनू वहीं पर ही तड़प उठा। फिर उसने उसे झाड़ी के पास अधमरे हालत में छुपा दिया और वहां से फरार हो गया।
आरोपी ने कबूल किया हत्या का अपराध
जब मोनू देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया। फिर अगले दिन उन्होंने नेवई थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने बताया कि मोनू शाम को आरोपी लड़के के साथ गया था।
जब पुलिस आरोपी के घर पर पहुंची तो वह वहां नहीं मिला। पुलिस को यह भी पता चला कि मोनू ने आरोपी लड़के की मां को गाली दी थी। फिर पुलिस की टीम कुम्हारी पहुंची और उसने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस् ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने हत्या का अपराध कुबूल किया। उसने यह भी बताया कि मोनू का शव कहां है। इसके बाद पुलिस ने मोनू का शव बरामद कर लिया और उसे पीएम के लिए भेज दिया।
पीएम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी की जेब से वह कटर भी जब्त कर लिया, जिससे उसने मोनू की हत्या की थी।
Back to top button