Nandigram Chunav Result : बोलेछ एकोन नन्दीग्राम, सबार मुखे जय श्री राम, ममता बनर्जी 1622 वोटों से हारी
कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम (Nandigram Chunav Result) के नतीजे जारी हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को करीबी मुकाबले मे मात दे दी है। अधिकारी बीते साल नवंबर में तृणमूल कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुए थे। हालांकि, कुल मिलाकर चुनाव में टीएमसी का दबदबा रहा । पार्टी ने सीटों पर जीत के मामले में डबल सेंचुरी मारी है ।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टीएमसी के पूर्व नेता अधिकारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, उन्होंने अपनी हार स्वीकर करते हुए टीएमसी की जीत की बात दोहराई है। उन्होंने कहा ‘हम नंदीग्राम को भूल गए. हमारे संघर्ष में हमें कुछ सीटों को छोड़ना पड़ता है। मैं नंदीग्राम के नतीजों को स्वीकार करती हूं। ‘ बनर्जी ने कहा ‘हमने 221 से ज्यादा सीटें जीती हैं और बीजेपी चुनाव हार गई है।’
उन्होंने कहा ‘नंदीग्राम के बारे में चिंता न करें. मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया क्योंकि मैंने एक आंदोलन किया था। ‘ उन्होंने कहा ‘नंदीग्राम के लोग जो फैसला देना चाहते हैं, उन्हें वो फैसला लेने दें. मैं उसे स्वीकार करती हूं। मुझे बुरा नहीं लगा.’ बता दें कि इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने ममता बनर्जी के जीत की न्यूज दी थी। लेकिन चुनाव आयोग की ताजा जानकारी के बाद शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1622 वोट से हरा दिया है।
एक ओर मुख्यमंत्री बनर्जी ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। वहीं, पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अभी मतदान जारी होने की बात कही जा रही है। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि नंदीग्राम की मतगणना पूरी नहीं हुआ है। कृपया कयास न लगाएं।