छत्तीसगढ़वारदात

तांडव मचा रहे नक्सली! पुल पर ब्लास्ट कर किया क्षतिग्रस्त, जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद हुए फरार

सुकमा। छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सली उत्पात मचाते रहते हैं। ऐसे ही नक्सलियों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम देते हुए इंजरम भेज्जी जाने वाले मार्ग पर पुल पर ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं CRPF 219वी बटालियन और DRG की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग निकले। यह मामला कोत्ताचेरू व गोरखा के बीच का है।
जानकारी के अनुसार, पुल में ब्लास्ट करने के दौरान मौके पर जवान पहुंचे थे। CRPF और DRG के जवानों को देखकर नक्सली वहां से भाग गए। अब क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने के लिए फोर्स का बल मौके के लिए रवाना हुआ है।
READ MORE: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बना पक्का स्कूल भवन, ढोल और तालियां बजाकर नाचते नजर आए ग्रामीण
आपको बता दें कि नक्सली आए दिन कोई न कोई अपराध को अंजाम देते रहते हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवान माओवादी पर भारी पड़ने लगे तो नक्सली जंगल में भाग निकले।
जब माओवादियों ने देखा कि जवानों उनपर भारी पड़ते जा रहे हैं तो वे जंगल का सहारा लेकर मौके से भाग खड़े हुए। जवानों ने मौके से टिफिन बम, डेटोनेटर, माओवादी साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button