छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है। कोरोना के नए मालमों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा ने कोरोना गाइडलाइन में कुछ बदलाव किया है। नए गाइडलाइंस के अनुसार अंत्येष्ठि और दशगात्र में 50 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही अब शादी और पार्टियों में 150 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, शादी के आयोजन और कार्यक्रमों अब अधिकतम 150 शामिल हो सकेंगे। अंत्येष्टि और दशगात्र में अब 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी।
आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 प्रकरणों की संख्या में कमी को देखते हुए वैवाहिक कार्यक्रम में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की शर्त पर समारोह आयोजित करने की अनुमति होगी।
Back to top button