BIG BREAKING – शिकारियों ने बिछाया करंट का जाल,चपेट मे आ गया एक निर्दोष तेंदुआ और बायसन…
सारंगढ़ theguptchar.com।जिले का गोमडा अभ्यारण पूरे आंचल में प्रसिद्ध माना जाता है जहां छोटी बड़ी झरना है बारिश के दिनों में कल कल धाराओं से बढ़ती चली जाती है साथ ही यहां कई ऐसे बेजुबान जीव जंतु खरगोश शीतल सांभर हाथी लोमड़ी तेंदुआ बायसन आदि कई जीव जंतु है वही अभ्यारण रायगढ़ महासमुंद उड़ीसा बलोदा बाजार सहित कई जिलों में फैला हुआ है.
सारंगढ तहसील के ग्राम पंचायत सहस पानी के कुछ ही दूर ग्राम ढुरुमचुआ जो महासमुंद जिले आता है वही तेंदुए को करंट की चपेट कतार बिछाकर शिकार किया गया कुछ ही दूर एक बायसन को जलाकर शिकार किया गया जहां सारंगढ विभाग अधिकारियों द्वारा गश्त के दौरान देखा गया.
वहीं विभाग के कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि यह क्षेत्र महासमुंद जिले में आ जाता है कहां गया जहां इतनी बड़ी अभ्यारण है वहां प्रतिदिन जिले के साथ अन्य जिलों के लोगों द्वारा लगातार शिकार का खेल खेला जा रहा है और बेजुबान जीव जंतुओं की प्रतिदिन शिकार किया जा रहा है घटना है 31अक्टूबर की बताइ जा रही है .