सरकार देश के किसानों को अगले माह बहुत ही अच्छी खबर देने वाली है। किसानों के बैंक खाते में जल्द ही किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर होने वाला है। 15 दिसंबर को उन्हें दसवीं किस्त उनके बैंक खाते में मिल जाएगी। मोदी सरकार रजिस्टर्ड बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करेगी। किंतु कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से किसानों को ये पैसा नहीं मिल पाता।
अगर आप भी समय रहते इन गलतियों को सुधार लें तो इस योजना के लाभ से आप वंचित नहीं रहेंगे। बता दें कि पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा ट्रांसफर किया गया था। मोदी सरकार ने अब तक देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर किए हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार ने शुरू की थी। उन्होंने छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर इसकी शुरूआत की थी। इसके अंतर्गत 1 साल में 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों के अकाउंट में हर 4 माह में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। किसानों के अकाउंट में अभी तक 9 किस्तों में पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
इन सभी गलतियो को आधार के माध्यम से ठीक कर लें। यदि किसी भी प्रकार की कोई भी गलती हो गई तो आपके 2,000 रुपये अटक जाएंगे।
गलतियां सुधारने के लिए करें ये
सबसे पहले तो आपको पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है। यहां आपको ऊपर, एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें फिर आधार एडिट के लिंक को ढूढ़कर उसपर क्लिक कर लें। इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को ठीक कर सकते हैं। अगर खाता नंबर गलत हो भरा गया हो तो उसे भी आप सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क कर गलती में सुधार करवा सकते हैं।