Booster Dose/Precaution Dose of Corona Vaccine: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर रोज आंकड़ों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच आज से कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज की शुरुआत हो रही है।
देश में आज से 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग, स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) को वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose) दी जाएगी। बूस्टर डोज (Booster Dose) सिर्फ उन्ही लोगों को लग सकती है जिन्होंने दूसरी वैक्सीन की डोज 9 महीने पहले लगवाई हो।
सरकार की घोषणा के मुताबिक, बूस्टर डोज के लिए किसी को भी कोविन एप (Co-Win app) पर नए रजिस्ट्रेशन की कोई जरुरत नहीं है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके सीधे अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। इसके अलावा सीधे वॉक-इन की भी सुविधा है
स्वास्थ्य विभाग ने यह बूस्टर डोज (Booster Dose) वरिष्ठ नागरिकों, हेल्थकेयर वकर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिए जाने का फैसला लिया है। जिन वरिष्ठ नागरिकों को सांस लेने की समस्या हैं उन्हें बूस्टर डोज लगवाने के लिए किसी भी सर्टिफिकेट को दिखाने की जरूरत नहीं होगी।
बता दें कि 25 दिसंबर को अपने देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक लगाए जाने का अभियान 10 जनवरी से शुरू करने का एलान किया था।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा।
Back to top button