देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की राष्ट्र को संबोधित किया। बता दें कि इस अवसर पर वे देश की जनता को खास संदेशा दिया हैं। गौरतलब है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नई दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर से ऐतिहासिक 75वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने में देश का नेतृत्व करने वाले हैं। इस दौरान उनके द्वारा ध्वजरोहण और राष्ट्र को संबोधन किया जाएगा।
अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि कई ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारी आजादी के सपने को साकार करने के लिए बहुत संघर्ष किया। मैं उन सभी अमर सेनानियों की पावन स्मृति को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे कहा कि “मेरा हर काम, देश के नाम।” यह आदर्श-वाक्य हम सभी देशवासियों को मंत्र के रूप में आत्मसात कर लेना चाहिए तथा राष्ट्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण से कार्य करना चाहिए।
राष्ट्रपति की अपील: हर माता-पिता, होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं हर माता-पिता से आग्रह करता हूं कि वे होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें और अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें।
कोविड योद्धाओं की हृदय से सराहना: राष्ट्रपति
आगे राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि मैं सभी कोविड योद्धाओं की हृदय से सराहना करता हूं। कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड योद्धाओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। मैं उन सबकी स्मृति को नमन करता हूं।
नए भवन में स्थापित होने जा रहा लोकतंत्र का मंदिर
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हमारा लोकतन्त्र जो है वो संसदीय प्रणाली पर आधारित है, इसलिए इस आधार पर हम संसद को लोकतन्त्र का मंदिर कह सकते हैं। हमारे लोकतंत्र का यह मंदिर जल्द ही एक नए भवन में स्थापित होने जा रहा है और यह सभी देशवासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
‘गगनयान मिशन’ सबसे खास
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि सरकार ने इस विशेष वर्ष को स्मरणीय बनाने के लिए कई योजनाओं का शुभारम्भ किया है और ‘गगनयान मिशन’ उन अभियानों में सबसे खास है।
देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संबोधन के दौरान समस्त देशवासियों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की।
Back to top button