छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर में आज से नाइट कर्फ्यू की हुई वापसी, जानिए कहां रहेगी रोक और किसे मिलेगी कितनी छूट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब इसी क्रम में राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। रात 9 बजे से सुबह छह बजे तक नाईट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।
यहां शारीरिक दूरी एवं कोविड 19 का पालन अनिवार्य किया गया। कोविड 19 के दिशा—निर्देश को लेकर सख्ती बरतने का आदेश भी जिला पुलिस को दिया गया है। लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने कहा गया गया है।