छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल नौतनवा और संपर्क क्रांति रद्द, रेल यात्रियों पर दोहरी मार, कनेक्टिविटी ट्रेनों का नहीं मिलता कन्फर्म टिकट

रायपुर। दुर्ग से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के कैंसिलेशन से जो यात्री कटनी जाकर दूसरी कोई ट्रेन पकडऩा चाहते हैं, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि कनेक्टिविटी ट्रेनों का कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है तो दूसरी तरफ जनरल टिकट पर एक्सप्रेस ट्रेनों में रेलवे प्रशासन अभी सफर पर रोक लगा रखा है।
ऐसे में दोहरी मुसीबत का सामना रेल यात्रियों को जरूरी काम होने पर भी सहना पड़ रहा है। बिलासपुर तीसरी लाइन ब्लाक के कारण बुधवार को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस के पहिए थमे रहे। अब 4 फरवरी को नौतनवा एक्सप्रेस के साथ ही रायपुर, भाटापारा से होकर दोपहर चलकर कटनी स्टेशन से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। जबकि अधिकांश यात्री इस ट्रेन से कटनी तक जाते हैं।
बिलासपुर के रूपौदी सेक्शन के बीच ब्लाक के चलते 8 फरवरी तक सबसे अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें इस बार दुर्ग-रायपुर स्टेशन से होकर चलने वाली प्रभावित हो रही हैं, जिनमें हमेशा महीना-पंद्रह दिनों पहले ही रिजर्वेशन कराने पर यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीदें रहती हैं। ऐसे में इतनी ट्रैफिक वाली एक्सप्रेस गाडिय़ां कैंसिल हो जाने पर सीधे तौर पर यात्रियों को परेशानी में डालनाा जैसा है। उन्हें या तो कैसे ही दूसरी ट्रेनों से जाना होगा या फिर दोगुना अधिक किराया देकर यूपी तरफ जाने वाली बसों का ही सहारा है। रेल अफसरों के अनुसार इस ब्लाक के बाद ही कैंसिल ट्रेनें पहले जैसा चलने की संभावना है।
सारनाथ का सहारा
दुर्ग स्टेशन से एक दिन दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस चलती है तो दूसरी दिन वही ट्रेन नौतनवा एक्सप्रेस बनकर चलाई जाती है। तीसरी लाइन के लिए इन दोनों ट्रेनें जिन तारीखों में रद्द की गई हैं तो दुर्ग-सारनाथ एक्सप्रेस चलाई जा रही है। सारनाथ 2, 4, 6 और 8 व 9 फरवरी को चलेगी। इससे कुछ राहत प्रयाग राज और बिहार जाने-आने वाले यात्रियों को मिली है।
कन्फर्म टिकट मुश्किल
वैसे तो दुर्ग-सारनाथ एक्सप्रेस का परिचालन कोहरे के कारण हर सप्ताह तीन दिनों तक 28 फरवरी तक कैंसिल है, परंतु बीच-बीच में चलने से यात्रियों को मामूली राहत है, जिनका टिकट इस ट्रेन में पहले से कन्फर्म है। वरना सारनाथ ऐसी ट्रेन है, जिसमें महीना-पंद्रह दिन पहले तक कंफर्म टिकट नहीं मिलता है। दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस अब 6 और 8 फरवरी को रद्द रहेगी। इसकी जगह चलने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 2 और 4 फरवरी को कैंसिल। इन तारीखों पर सारनाथ एक्सप्रेस चलेगी, परंतु कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button