गुप्तचर विशेष

रेसिपी : घर पर ही बनाएं होटल जैसे स्वादिष्ट मलाई कोफ्ता

द गुप्तचर डेस्क| मलाई कोफ्ता स्वाद में लाजवाब होने के साथ हेल्दी भी होता है। अगर इसे बनाने का तरीका सही हो, तो यह आसानी से पच भी जाता है।
आइए, जानते हैं इसकी आसान रेसिपी:

Read More: 20 मई राशिफल : मिथुन राशि वाले रिश्तों के प्रति रहें सचेत, भाई-बहन से हो सकते हैं मतभेद… जानिए बाकी राशियों का हाल

सामग्री:
4 बड़ा आलू, उबला हुआ
250 ग्राम पनीर
50 ग्राम मैदा
1 टेबल स्पून हरा धनिया
3 प्याज़, टुकड़ों में कटा हुआ
1 टेबल स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
2 टमाटर

Read More: टूल किट मामले में रमन सिंह एवं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में NSUI ने दर्ज कराई FIR

Read More: यहां मिलेगा आपको PUB G मोबाइल का लिंक, बैटलग्राउंड्स मोबाइल रजिस्ट्रेशन शुरू

200 मिली. मलाई या क्रीम
2 टेबल स्पून किशमिश और काजू, बड़ा
50 ग्राम काजू पेस्ट
1/2 टी स्पून हल्दी
1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2 टी स्पून किचन किंग मसाला
1 टेबल स्पून कसूरी मेथी, बड़ा
नमक
1 टेबल स्पून चीनी

Read More: बसना तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की On Duty पार्टी, महीनों के काम पेंडिंग, तार- तार होते कोरोना नियम

बनाने की विधि :
कोफ्ता बनाने के लिए
उबले हुए आलू को फ्रिज में चार से छह घंटे के लिए रखकर छोड़ दें।
ऐसा करने से कोफ्ते बनाने में आसानी होगी।
अब आलू, पनीर और मैदा को मैश कर लें।

Read More: बड़ी खबर: इस राज्य में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, तेजी से बढ़ रहे हैं मरी

मिक्सचर न तो ज़्यादा मुलायम होना चाहिए और न ही ज़्यादा सख्त होना चाहिए।
किशमिश और काजू को छोटे-छोटे पीस में काट लें। साथ ही इसमें आधा छोटा चम्मच चीनी मिलाएं।
एक कढ़ाही में तेल गर्म कर लें। पनीर के मिक्सचर की बॉल्स बनाकर अंदर ड्राई फ्रूट्स भर लें।
कोफ्तों को फ्राई कर लें। अगर ये फटते हैं, तो इन्हें निकालकर सूखा मैदा लगाएं, फिर फ्राई करें।

Read More: मोदी के 7 साल पूरे, केंद्र की नीतियों के खिलाफ 26 मई को पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाएंगे किसान समर्थक संगठन… घरों और दुकान में काला झण्डा लगाने की अपील

ग्रेवी बनाने के लिए: 
प्याज, अदरक-लहसुन पेस्ट और टमाटर पेस्ट को फ्राई कर लें।
फिर इसमें काजू का पेस्ट डालें। साथ ही दो बड़े चम्मच गर्म दूध पेस्ट में मिलाएं।
कसूरी मेथी के अलावा सभी सूखे मसाले डालें।
मिक्सचर के किनारे से चिकनाई छोडऩे तक भूनें।

Read More: 10 वीं बोर्ड के रिजल्ट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पूरे प्रदेश में कोई भी नही हुआ फेल

फिर इसमें आधा कप पानी डालें। जब ग्रेवी हल्की गाढ़ी हो जाए, तो इसमें क्रीम या मलाई, एक बड़ा चम्मच चीनी और कसूरी मेथी डालें।
ग्रेवी को हल्की आंच पर करके छोड़ दें। जब किनारे से चिकनाई छुटने लगे, तो इसमें फ्राई किए कोफ्ते डालें। रोटी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button