गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़मेडिकल
जज्बे को सलाम : 9 माह की गर्भवती नर्स करती रही कोरोना मरीजों की सेवा, बच्ची को जन्म देकर खुद कोरोना से चल बसी
कबीरधाम| छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले धीरे-धीरे काम हो रहे हैं| लगातार फ्रंटलाइन वर्कर हर हाल में अपनी कर्तव्यों का निर्वहन कर हम सभी को सुरक्षित रखने में जुटे हुए हैं| इसी बीच कबीरधाम जिले के ग्राम लिमो में एक नर्स 9 महीने से गर्भवती होते हुए भी अपनी जान की परवाह किये बिना दिन-रात मरीजों की सेवा करती रही, लेकिन खुद न बच सकी|
READ MORE: बड़ी खबर: विवादों के बीच शिक्षामंत्री के भाई ने दिया इस्तीफा, गरीब कोटे बने थे असिस्टेंट प्रोफेसर
दरअसल डयूटी के दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गईं और एक बच्ची को जन्म देने के बाद उनकी कोरोना से मौत हो गई| मिली जानकारी के मुताबिक, दिवंगत नर्स प्रभा की पोस्टिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरवार खुर्द के लोरमी जिला मुगेली में थी जहां 9 माह से गर्भवती होते हुए भी वह कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रही थीं|
READ MORE: क्यों खास हैं साल का पहला चन्द्रग्रहण, आज ये सावधानियाँ जरुर रखें
गर्भावस्था के दौरान वह ग्राम कापादाह में ही किराए का एक कमरा लेकर अकेली रहती थीं| वह वहीं से हॉस्पिटल में आना-जाना करती थीं| उनके पति भेजराज ने बताया कि प्रभा 9 माह की गर्भवती अवस्था में कोविड में ड्यूटी करती रहीं| 30 अप्रैल को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें कवर्धा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने सिजेरियन ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया|
READ MORE: बाबा रामदेव को IMA ने भेजा एक हजार करोड़ का मानहानि नोटिस