देश भर में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर तुरंत बंद कर दिए हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने 15 फरवरी तक सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फिजिकिल क्लास पर रोक लगा दी है। इस बीच सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। संस्थानों के हॉस्टल भी बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने उदय सामंत ने राज्य के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बंद करने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने राज्य में सभी कॉलेजों को 15 फरवरी तक के लिए बंद करने का फैसला किया है।
देश में कोरोना संक्रमण में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 1,59,632 मामले दर्ज किए गए। इस बीच पिछले 24 घंटे में 327 मौतें कोरोना के चलते गई हैं।
छत्तीसगढ़ में नहीं चलेंगी ऑफलाइन क्लासेस
कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं नहीं लगाने का स्कूल शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है। अब इन कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। बता दें कि बीते दिनों प्रदेश के कई जिलों में बच्चे कोरोना की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं।
Back to top button