भारत

नववर्ष पर होटल ललित महल में अश्लील पार्टी पर प्रतिबंध की मांग: शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

शिवसेना जिला इकाई ने नववर्ष के मौके पर ललित महल में होने वाली पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस संबंध में शिवसेना नेताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। शिवसेना का कहना है कि यह पार्टी भारतीय संस्कृति के खिलाफ है और अश्लीलता व शराब परोसने के लिए चर्चित रही है।

शिवसेना ने जताई आपत्ति
शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष देवराज साहू ने बताया कि सनबर्न द्वारा आयोजित पार्टियां पहले भी विवादों में रही हैं। इन पर अक्सर रेव पार्टी जैसे आयोजनों का आरोप लगता है, जिससे समाज में गलत संदेश जाता है और भारतीय संस्कृति की आस्था को ठेस पहुंचती है।

उन्होंने कहा कि होटल ललित महल में आयोजित इन पार्टियों में अश्लीलता और शराब परोसे जाने की वजह से स्थानीय लोग भी नाराज हैं। इसी कारण शिवसेना ने इस बार पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाया है।

ज्ञापन में शिवसैनिकों की उपस्थिति
एसपी को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान शिवसेना के प्रदेश नेता आशीष परिडा के निर्देश पर शिवसैनिकों ने अपनी मांग रखी। इस मौके पर शिवसेना के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे, जिनमें संतोष शुक्ला, संजय सोनकर, सोनू साहू, किशन साहू, तेजस्वत परिहार सहित अन्य शिवसैनिक शामिल रहे।

भारतीय संस्कृति की सुरक्षा की मांग
शिवसेना ने कहा कि ऐसे आयोजनों पर रोक लगाना जरूरी है, जो समाज में नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। उन्होंने एसपी से आग्रह किया कि ललित महल में आयोजित होने वाली इस पार्टी पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए।

शिवसेना ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि इस आयोजन को अनुमति दी गई तो पार्टी इसका विरोध करेगी। उनका कहना है कि भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए इस तरह के आयोजनों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button