बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इसी बीच मोतिहारी से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है। व्यापक व्यवस्था के बीच जिले के 54 केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई, लेकिन महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में दूसरी पाली में हंगामा हो गया।
पहले तो छात्रों को समय पर प्रश्न पत्र नहीं मिला और जब उन्हें मिला तो परीक्षा देते समय केंद्र में अंधेरा था। कॉलेज में लाइट न होने से पुलिस की गाड़ी से लाईट जलाई, फिर छात्रों ने जाकर परीक्षा दी।
उधर, निर्धारित समय के बाद परीक्षा देर से शुरू होने से केंद्र के बाहर अभिभावकों व परीक्षा के अंदर परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
गाड़ियों की ‘लाइट’ में परीक्षा!एक तो समय पर प्रश्न पत्र नहीं मिला… और जब मिला तो सवाल हल करते-करते परीक्षा केंद्र पर अंधेरा हो गया. फिर क्या… गाड़ियों की लाइट जलाई गई और उसके बाद छात्र इस जुगाड़ तकनीक के सहारे इंटरमीडिएट की परीक्षा दे सके.मोतिहारी से अरविंद की रिपोर्ट. pic.twitter.com/wA7geX53Z7
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 2, 2022