वारदात

ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही थी दुल्हन, दुल्हे ने मैसेज कर शादी से किया इनकार… मचा बवाल

दुल्हे ने मैसेज कर तोड़ी शादी, दुल्हन पक्ष ने दर्ज कराया मामला

यूपी| मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का हैं, जहाँ शादी के जश्न में डूबे दुल्हन पक्ष बारात का इंतेजार कर रही थी, तभी एक मैसेज आई और शादी टूट गया|

Read More: कोरना ग्रहण : कल से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, केंद्र से नही पहुंची वैक्सीन की खेप

जानिए पूरा ममला:

दरअसल, कानपुर के पनकी थानाक्षेत्र के कंगागंज कॉलोनी की रहने वाली पुष्प लता की शादी महाराजपुर ​थाना क्षेत्र के गांव करौली निवासी क्रांति सिंह के साथ 28 अप्रैल की शादी तय हुई थी| घराती बाराती की राह देख रहे थे| दुल्हन ब्यूटी पार्लर तैयार होने के लिए गई थी तभी उसके मोबाइल पर दुल्हे का मैसेज आया की ‘बारात लेकर नहीं आ रहे हैं शादी कैंसिल हो गई है|’

Read More: शूटर दादी चन्द्रों तोमर का निधन, कुछ दिन पहले हुई थी कोरोना से संक्रमित

मैसेज से उड़े परिजनों के होश, मामला पहुंचा थाने तक

परिवार वाले इस मैसेज के बारे में जानकर आक्रोशित हो गए, पुलिस को लड़की ने बताया कि लड़के वालों ने दहेज की मांग को लेकर शादी कैंसिल की है| अब वो इस लड़के से शादी करेगी भी नहीं, वहीँ शादी कैंसिल होने से बहुत बड़ी बेइज्जती हुई है|

Read More: IPL2021: आज आरसीबी और पंजाब के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की रणनीति

शादी में हुआ 30 लाख का खर्चा

पीड़िता ने बताया की शादी में 30 लाख का खर्चा किया गया है, 12 लाख रुपये की गाड़ी खरीदी गई थी, लेकिन दहेज लोभी लड़के वाले इससे खुश नहीं थे| फिलहाल खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button