वारदात

सरकारी नर्स घर में चला रही थी गर्भपात का धंधा, स्वास्थ्य टीम ने जब मारा छापा तो उजड़ चुकी थी एक कोख, पास में पड़ा मिला भ्रूण

फरीदाबाद में आज स्वास्थ विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। स्वास्थ्य अमलो को सूचना मिली थी कि सेक्टर आठ निवासी नर्स सुदर्शना अपने घर पर अवैध तरीके से गर्भपात कराती है। इस पर सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने एक टीम गठित की। और इसके लिए एक महिला को गर्भवती बना कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
READ MORE: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्ट्र को संबोधन, देशवासियों को दिया मंत्र- ”मेरा हर काम, देश के नाम”
स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद की टीम ने सेक्टर आठ स्थित एक सरकारी नर्स के घर पर छापा मारकर आरोपी नर्स को अवैध तरीके से गर्भपात करते हुए पकड़ा। उनके घर से गर्भपात की दवाईयां भी बरामद की गई। जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर इस पर सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने टीम गठित की। इसके लिए एक गर्भवती महिला को ली गई थी। इसके लिए चार हजार रुपये का सौदा हुआ।
READ MORE: भारत का ऐसा गांव जहां हर घर का बेटा फौज में है भर्ती, अब तक एक की भी नहीं हुई शहादत
जब शनिवार की सुबह हेल्थ व पुलिस की टीम महिला नर्स के घर पर पहुँची तो इस दौरान डॉ. हरीश आर्य, डॉ. मान सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर संदीप के अलावा स्थानीय पुलिस ने नर्स के घर पर छापा मारा। महिला का तीन महीने का भ्रूण भी मिला है। नर्स एक सरकारी सीएचसी में कार्यरत है और घर पर ही अवैध रूप से गर्भपात करा रही थी।
READ MORE: Independence Day: आजादी से पहले देश में क्यों मची थी तबाही? पढ़ें भारत-पाक विभाजन की कहानी
स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा मात्रा में गर्भपात संबंधी दवाएं यंत्र और अन्य इंजेक्शन मिले हैं। नोडल अधिकारी हरीश आर्य के अनुसार गर्भपात में संलिप्त आरोपियों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम नर्स से पूछताछ कर रही है। नर्स के घर पर काफी सरकारी दवाईयां भी मिली है।
READ MORE: Viral Video: विदेशी अंकल ने देशी गाने पर ऐसे लगाये ठुमके, रातोंरात सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
महिला के चार बच्चे थे
गर्भपात करने वाली महिला को चार बच्चे थे। इसलिए वह गर्भपात कराना चाहती थी। पहले सौदा दो हजार में हुआ था लेकिन तीन माह का गर्भ होने पर नर्स ने चार हजार रुपये लेने की मांग की। इसके अलावा महिला नर्स के घर से कोरोना वायरस की जांच संबंधी किट भी मिले है। वहां से कोरोना का टीका और भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां भी बरामद हुई हैं। जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी महिला पनहेडा खुर्द में सीएचसी की हेड है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button