VIDEO मोदी और किसान आमने-सामने, अंबाला बार्डर पर पुलिस ने भांजी लाठी
दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध के बाद शुरू हुई आग, अब सड़क तक पहुंच गई है. सरकार हो या किसान दोनों पीछे हटने को नजर नहीं आ रहे हैं. कृषि कानून के खिलाफ पंजाब हरियाणा जैसे राज्यों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है, जो अब विरोध का स्वर बनकर दिल्ली की ओर बढ़ रहा है. दिल्ली कूच कर रहे किसानों और प्रदर्शनकारियों को अंबाला पटियाला बॉर्डर के पास उग्र होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार छोड़ी गई।
#WATCH Police use water cannon to disperse farmers gathered at Shambhu border, near Ambala (Haryana), to proceed to Delhi to stage a demonstration against the farm laws pic.twitter.com/U1uXO0MdOs
— ANI (@ANI) November 26, 2020
किसानों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी
अंबाला पटियाला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए कुछ ट्रक खड़े किए थे ताकि किसान आगे ना बढ़ पाए लेकिन अब उग्र किसानों ने उन इलाकों में ही तोड़फोड़ शुरू कर दी है जिसे देखकर पुलिस आंसू गैस और पानी की बौछार लगातार किसानों पर बरसाए हुए हैं.
Police use water cannon to disperse farmers who have gathered at Shambhu border, near Ambala (Haryana), to proceed to Delhi to stage a demonstration against the farm laws passed by the Centre pic.twitter.com/IaPPS9b3o4
— ANI (@ANI) November 26, 2020
पुलिस और किसानों में टकराव
किसी कानून के विरुद्ध पर पुलिस और किसानों में टकराव लगातार जारी है किसान जबरन हरियाणा सीमा में प्रवेश कर चुके हैं जिसके बाद पुलिस उन पर लाठियों से एक्शन कर रही है किसान अब अपने ट्रैक्टर पर चढ़कर जबरन आगे बढ़ने की कोशिश में लगे हुए हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.