पढ़ाई जीवन का एक अहम हिस्सा होता है और हमारे लिए लिए बेहद ज़रूरी होता है। उससे भी ज़्यादा ज़रूरी होती है परीक्षा। कई लोग ऐसे होते हैं जो परीक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं, वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो परीक्षा को मज़ाक में लेते हैं। हाल ही में, एक छात्र ने परीक्षा में प्रश्नों के ऐसे उत्तर लिखे हैं (Viral Answer of Student) जिसे पढ़कर टीचर के भी होश उड़ गए।
दरअसल, सोशल मीडिया पर छात्र का आंसर शीट बहुत वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को देखकर लोग खूब मज़े ले रहे हैं। वहीं, इंस्टाग्राम (Instagram) पर ये आंसर शीट fun ki life नाम के अकाउंट से साझा की गई है। लिखे गए जवाब को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि सवाल भाखड़ा नागल परियोजना को लेकर पूछा गया था।
जब छात्र इसका उत्तर लिखना शुरू करता है, तो सबसे पहले यह बताता है कि डैम सतलज नदी पर बना है। फिर जैसे-जैसे उत्तर आगे बढ़ता है, इसमें सरदार पटेल, टाटा-बाय बाय, पंडित जवाहर लाल नेहरू, गुलाब की खेती, चीनी, लंदन, जर्मनी और वर्ल्ड वार तक मामला पहुंच जाता है। इसमें खास बात यह है कि लड़का वापस घूम-फिर कर पंजाब और सतलज नदी से होते हुए डैम तक पहुंच जाता है। अब आप ही बताइए, लड़के में हुनर तो है ना? छात्र का उत्तर देखकर टीचर ने गुस्से में छात्र को 0 मार्क्स दिए हैं।
Back to top button