भोपाल| मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का हैं, जहाँ रविवार की देर रात बिना वर्दी में नशे में धुत तीन पुलिसवालों ने भोपाल के एएसपी बी एम शाक्य को सड़क पर ही पीट दिया। मारपीट के दौरान सिपाहियों ने एएसपी को दांत से भी काटा और उनकी पत्नी को भी धक्का दे दिया।
READ MORE: बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री, लैंडिंग के दौरान फटा इंडिगो की फ्लाइट का टायर
जानिए पूरा मामला:
मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के एएसपी बी एम शाक्य अपने परिवार संग रविवार रात करीब 11.40 बजे वह वर्धमान सिटी स्थित अपने साढ़ू भाई के घर से परिवार संग सरकारी गाड़ी से घर लौट रहे थे।
इस दौरान डिपो चौराहे पर देशी शराब की दुकान के सामने उन्हें बीच सड़क पर बैरिकेड्स रखे हुए दिखे। सड़क पर कम जगह होने की वजह से वह अपनी गाड़ी से उतर गए और बैरिकेड्स खिसकाने लगे।
READ MORE: रंग में भंग: बॉलीवुड एक्ट्रेस की पार्टी में पुलिस की छापेमारी, ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार
इसी दौरान सामने की सड़क से सिविल ड्रेस में नशे में धुत तीन सिपाही तेज रफ्तार में कार चलाते हुए पहुंचे। रफ्तार तेज होने से कार से एएसपी को हल्की सी टक्कर लग गई, और बवाल शुरू हो गया|
एएसपी ने उन सिपाहियों को सलीके से गाड़ी चलाने की सलाह दी तो वे तीनों एएसपी पर भड़क उठे और धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया की नशे में धुत तीनों सिपाहियों ने मारपीट शुरू कर दी।
READ MORE: राहत की खबर: छत्तीसगढ़ में बच्चों को आज से लगेगा ‘PCV इंजेक्शन’, कोरोना से बचाव में मिलेगी मदद