जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स में आज भारत के लिए दिन मिलाजुला रहा। जहां कुछ खिलाड़ियों ने अपने मेडल पक्के किए। वहीं कुछ खेलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अर्जेंटीना ने भारत को 2-1 से मात दे दी है। अब भारतीय टीम ब्रॉज मेडल के लिए मैच में ग्रेट ब्रिटेन के लिए मुकाबला करेगी।
रवि कुमार दहिया ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का चौथा पदक पक्का कर दिया। रेसलर रवि दहिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। पहलवान रवि दहिया ने सेमीफाइनल में जबरदस्त जीत दर्ज की। दहिया ने इस मुकाबले में कजाखिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को चित कर मैच जीत लिया। दहिया ने इसी के साथ फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में पहुंचते ही दहिया को एक मेडल मिलना तय है हालांकि आखिरी मुकाबले में जीत उन्हें गोल्ड मेडल दिला देगी।
लवलीना बोरगोहेन वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ सेमीफाइनल में हार गई हैं।बता दें कि लवलीना को 0-5 से मात मिली और इसी हार के साथ लवलीना के अभियान का भी अंत हो गया। उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ेगा।