छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। इस वजह से यहां प्रदेश के जिन शहरों में चुनाव होने वाले हैं वहां मतदान के दिन स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने इन शहरों में 20 दिसम्बर को छुट्टी का ऐलान किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 शहरों में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। 15 शहरों के 17 वार्डों में उपचुनाव होने वाले हैं। 27 नवम्बर से इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 20 दिसम्बर को शहरों में मतदान किए जाएंगे। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय तय किया गया है।
इसके बाद 23 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएंगी। उस दिन ही परिणामों की भी घोषणा कर दी जाएंगी। बता दें कि आम चुनाव के लिए 1000 और उप चुनाव के लिए 37 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Back to top button