छत्तीसगढ़

CG News : पंचायत प्रतिनिधियों के अध्ययन भ्रमण से ग्रामीण विकास को मिलेगी नई दिशा – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि पंचायत प्रतिनिधियों के अध्ययन भ्रमण से उन्हें अन्य राज्यों की सफल कार्यप्रणालियों को समझने का अवसर मिलेगा, जिससे छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास को नई दिशा प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री आज मुख्यमंत्री निवास से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत बस्तर संभाग के जिला पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के दल को प्रशिक्षण सह अध्ययन भ्रमण के लिए रवाना कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर दल को महाराष्ट्र के लिए रवाना किया तथा सभी प्रतिनिधियों को सकुशल एवं सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि यह अध्ययन भ्रमण पंचायत प्रतिनिधियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इससे उन्हें अन्य राज्यों की पंचायत राज व्यवस्था, प्रशासनिक ढांचे, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नवाचारों की जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी बेस्ट प्रैक्टिसेज को छत्तीसगढ़ में अपनाकर गांवों के समग्र विकास को गति दी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि यह भ्रमण केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान, संवाद और अनुभव साझा करने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि अपने दायित्वों, जनभागीदारी, योजनाओं के क्रियान्वयन और पारदर्शी शासन से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ और विशेष रूप से बस्तर की पहचान के रूप में राज्य के पर्यटन, समृद्ध संस्कृति, जनहितैषी योजनाओं, सुशासन और पारदर्शी प्रशासन व्यवस्था की जानकारी अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ साझा करें।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी पंचायत प्रतिनिधियों को एक्सपोज़र विज़िट के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अध्ययन भ्रमण से पंचायत राज संस्थाओं को अधिक सशक्त, जागरूक और विकासोन्मुख बनाने में मदद मिलेगी। इससे जमीनी स्तर पर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और ग्रामीण जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत बस्तर संभाग के जिला पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को महाराष्ट्र की पंचायत राज व्यवस्था का अध्ययन कराने के लिए 18 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक मुंबई भेजा जा रहा है। प्रथम चरण में कुल 60 पंचायत प्रतिनिधि एवं नोडल अधिकारी इस प्रशिक्षण सह अध्ययन भ्रमण में शामिल हैं। इस दौरान प्रशिक्षण सत्रों के साथ-साथ महाराष्ट्र की उत्कृष्ट पंचायतों का भ्रमण भी कराया जाएगा।

आगामी चरणों में राज्य के अन्य संभागों के जिला पंचायत प्रतिनिधियों को भी क्रमवार इस प्रकार के अध्ययन भ्रमण पर भेजने की योजना है। कार्यक्रम के दौरान विधायक लता उसेंडी, विधायक मोतीलाल साहू, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संचालक प्रियंका महोबिया सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button