नई दिल्ली| देश में कोरोना का कहर जारी हैं| इस दौरान सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अफवाहों का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। इन दिनों पान के पत्तों को लेकर एक फर्जी दावा किया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Read More: छत्तीसगढ़ : शादी में शामिल 70 लोगों में से 69 कोरोना पॉजिटिव, घर वालों खिलाफ मामला दर्ज
एक #फर्जी खबर में दावा किया जा रहा है कि पान के पत्ते का सेवन करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है व संक्रमित व्यक्ति को भी ठीक किया जा सकता है। #PIBFactCheck #COVID19 से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना, मास्क लगाना व शारीरिक दूरी का पालन करना ज़रूरी है। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/w5CZKCZvjG
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 8, 2021
पीआईबी ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है कि एक फर्जी खबर में दावा किया जा रहा है कि पान के पत्ते का सेवन करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है और संक्रमित व्यक्ति को भी ठीक किया जा सकता है।
Read More: गुप्तचर टेक : सितंबर के अंत में लॉन्च हो सकता है iPhone 13 Pro, जानिए इसके शानदार फीचर्स के बारे में
पीआईबी का कहना है कि पान के पत्ते के सेवन से कोरोना से बचाव व स्वस्थ होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। दरअसल, सोशल मीडिया पर लगातार फैल रही फर्जी खबरों को लेकर पीआईबी हमेशा से लोगों को सतर्क करता आया है। उसकी फैक्ट चेक टीम ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह देती आई है।
Read More: भूपेश सरकार की गोधन न्याय योजना ले रही अंतिम साँस, पशु पालक परेशान… अधिकारी सरकार को कर रहे बदनाम