द गुप्तचर डेस्क| शादी का दिन किसी भी कपल के लिए बेहद खास होता है. इसके लिए महीनों पहले तैयारी शुरू हो जाती है. खासकर, शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन को क्या पहनना है, इस पर सबकी नजरें होती है. लेकिन, सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा.
क्योंकि, इस तस्वीर में दूल्हा बिना कपड़ों के ही नजर आ रहा है. लेकिन, जब इस तस्वीर की सच्चाई सामने आई तो लोग काफी भावुक हो गए.
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह इंडोनेशिया की है. इस तस्वीर में दूल्हा केवल लोअर पहने हुए हैं और उसके हाथ में पट्टी बंधे हुए हैं. जबकि, दुल्हन ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही है. पहले तो इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों को झटका लगा.
लेकिन, जब सच्चाई सामने आई तो सब हैरत में पड़ गए और तरह-तरह के कमेंट करने लगे. रिपोर्ट के अनुसार, शादी से ठीक पहले दूल्हे का एक्सीडेंट हो गया था. जिसके कारण उसकी सर्जरी हुई थी. लिहाजा, वह कपड़े पहनने में असमर्थ था. लेकिन, शादी तय समय पर होनी थी इसलिए वह इसी तरह शादी करने पहुंच गया.
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस तस्वीर को ‘@br0wski’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 14 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किए हैं. जबकि, 25 सौ से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किए हैं.
वहीं, इस तस्वीर पर लोग लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ शादी के लिए आखिर इतनी जल्दी क्या थी’. किसी ने कहा ठीक होने के बाद शादी करनी चाहिए थी.