कुरूद,अतरमारा समेत कई गांव में गहराया जल संकट, नल-जल योजना ढप
गरियाबंद। गर्मी बढ़ती जा रही है ऐसे में कुरूद , अतरमारा , बॉर्डरबांधा क्षेत्र के ग्रामीण में पानी की बहुत ज्यादा मारामारी हो रही हैं| यहाँ नल-जल योजना ढप हो गया और बोर द्वारा भी पानी की समस्या उत्पन्न हो रही हैं।
एक तो ले दे कर के बोर चल रहा है, उसमें भी नही के बरोबर पानी निकलता हैं जिससे बस्ती में तो पानी के लिए महिलाओं में झगड़ा हो जाता हैं। पानी की इस परेशानी को देखते हुए ग्राम प्रमुखो ने पूरे गांव का मीटिंग कर बहुत ही पुराना कुआ को झारने(सफाई) का काम किया| कुआँ भी बहुत पुराना हो गया हैं और जर्जर हाल में हैं।
कुआं के नीचे रस्सी के सहारे नीचे उतर कर ग्रामीण बाल्टी से खराब पानी लेकर काम चलाने को मजबूर है। ग्रामीण अंचलों में ऐसे तो हर साल पानी की समस्या को लेकर हाय तौबा मची रहती है हालांकि प्रशासन द्वारा पंचायतों में पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लाखों रुपए आवंटन आता है लेकिन आवंटन का क्रियान्वयन सही नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को पानी समस्या हर साल बनी रहती है ।
क्षेत्र में नहर लाइनिंग के कार्य होने की वजह से इस साल ग्रामीणों को और अधिक परेशानी उठाना पड़ रहा है नहर अवनीश तारीख के लिए पानी छोड़ने से कम से कम 2 माह के लिए के पानी से व्यवस्था हो जाती थी पर इस बार अधिकारी ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और नहर लाइनिंग को दुरुस्त करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं|
गांव में जगह-जगह बोर कराया गया है और बोर का रिपेयरिंग रखरखाव के लिए लाखों रुपए खर्च कर दिया जाता है पर ग्रामीणों को पानी मुहैया नहीं हो पाता वहीँ पंचायत पदाधिकारियों का सही क्रियान्वयन नहीं होने की वजह से यहाँ गर्मी के दिनों में ग्रामीण अंचलों में हमेशा पानी की समस्या बनी रहती हैं|