Bhilai Steel Plant:
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र(Bhilai Steel Plant) के अंदर लगातार हादसे होते जा रहे हैं। इन हादसों की मुख्य वजह खराब सड़कें है जिनके कारण ऐसा हुआ है। एक हप्ते में इन हादसों के कारण दो कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिनका अभी भी इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि बारिश में हालात ऐसे हैं कि प्लांट में घुटनो तक पानी भरा है। जिसके कारण भीतर जाने और निकलने के लिए भारी समस्या का सामना कराना पड़ रहा है। प्रबंधन विभाग द्वारा इन हादसो को लेकर किए जा रहे सारे दावे फेल हो रहे हैं।
प्रबंधन के मुताबिक, बहुत जल्द ही इस समस्या से हम उबर जाएंगे , मगर जमीन स्तर पर एसा कुछ दिखाई नही दे रहा है। हर बार के जैसे इस बार भी यह दावा किया गया था कि, इस पर काम करके बारिश से पहले हम समस्या से निजात पा लेंगे मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
कर्मचारीगण प्रबंधन के खोखले दावों को लेकर काफी क्रोधित हैं। उनका कहना है कि इसी प्रकार कब तक समस्या से लड़ते रहेगे। आखिर कब तक आएगा इसका मजबूत समाधान।
Back to top button